सुबह स्नान के बाद एवं रात को सोते समय मुंहासों को खुरदुरे टॉवल से मांजलिये । मुंहासों के खुल जाने के बाद क्रीम को लगा लीजिये । कुछ दिनों में उसकी ललाई कम होकर तथा मुंहासों के गड्डो का भरा थोड़े ही दिनों में मुंहासों को ठीक कर देती है |
कोई चोट लगे, छोटी या बड़ी, उस पर क्रीम लगाने से ठीक हो जाएगी, घाव बड़ा हो तो कपास पर क्रीम रखकर घाव पर लगाकर पट्टी बाँध लेनी चाहिए, जो जख्म को जल्द ही भरकर दर्द को काम कर देगा |
रात को सोते समय क्रीम मसल के लगाइये । ३-४ माह में thik हो जायेगा । (कोई भी एंटी मार्क्स क्रीम ना लगाइये )
रात को सोते समय क्रीम लगाइये । इसको साफ़ करने के लिए साबुन वपर सकते है । जल्दी फायदा हो जायेगा । (काले दाग किसी तेज़ाब के ना हो )
शरीर में कही पर गठान का दर्द हो तो वह पर मालिश करने से गठान ३-४ दिनों में ठीक हो जाती है । उपरोक्त क्रीम वापरने से चमड़ी प्राकृतिक रूप समान हो जाती है । आज तक इसके मुकाबले कोई क्रीम नहीं है |
एक्जिमा कितनी ही पुरानी हो, ख़राब हो गयी हो, गड्ढे पड़ गए हो, पानी बहता हो, खुजाल जोरो से चलती हो, यह क्रीम वापरने से निश्चित ही फायदा होगा ।( साबुन ना वापरे )
बचपन से अगर बच्चा अगर काला हो तो यह क्रीम वापरने पर उसका रंग बिलकुल बदल जायेगा और किसी भी प्रकार की चमड़ी की बीमारी ना होगी अगर बड़े हमेशा वापरे तो चेहरे का रंग भी सुन्दर हो जायेगा । ( सांवली त्वचा से गोरी व चिकनी हो जाएगी )
प्रसव के बाद पेट पर लगी निशान पर ये क्रीम लागतात रोशन वापरने से त्वचा प्राकृतिक हो जाती है |
एड़िया फटी हुई हो या बहुत दर्द होता हो, इस क्रीम को वापरने से २४ घंटे में आपका दर्द खत्म हो जायेगा । नियमित वापरने से आपकी एड़िया सुडौल और अच्छी हो जाएगी । ठीक होने पर एड़िया साबुन से साफ़ कर ले, मोज़े भी पहने |
फटाके या अन्य किसी प्रकार से आग से जल जाने से उस स्थान पर क्रीम लगाने से उन स्थानों से या छालो से पानी निकलना शुरू हो जायेगा । उसके बाद आराम व ठंडक महसूस होगी । अन्य जलने वाली क्रीम लगाने से दाग सफ़ेद या काला, चमड़ी सिकुड़ना, इत्यादि हो जाता है । परंतु कॉले जिअं क्रीम से कुदरती चमड़ी आ जाती है ।
इस पर प्रतिदिन वापरने से धीरे धीरे बारीक़ चेचक भर जायेगा । मुह सुन्दर स्वरुप हो जायेगा । इस कार्य में ६ - १० माह का समय लगेगा । इस पर साबुन वपर सकते है |
चेहरे पर इसको वापरने से चेहरा सुन्दर और मुलायम होगा । आपको शेव आसानी से और पहले की अपेक्षा ब्लेड डबल उपयोग होगी और चेहरे को सुन्दर बनाएगी । चेहरे पर दाग नहीं होने देती है, ब्लेड ज्यादा समय चलकर आपको लाभ देती है । (आफ्टर शेव के रूप में इसका उपयोग बेहतर )